बिहार : भक्तों के लिए जल्द खुलने वाला है श्रीराधा बांके बिहारी इस्कान मंदिर ‘गोलोकधाम’

पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। बिहार का गौरव कहे जाने वाले पटना के श्रीराधा बांके बिहारी इस्कान मंदिर ‘गोलोकधाम’ का निर्माण वर्ष 2010 से चल रहा है। वहिं ये मंदिर अब भक्तों के लिए जल्द ही खुलने वाले है। जी हां नवनिर्मित श्री श्री राधे बांके बिहारी जी मंदिर एवं वैदिक संस्कार केंद्र का उद्घाटन आगामी तीन मई 2022 को किया जाएगा।

इस मंदिर के उद्घाटन समारोह में देश विदेश से इस्कॉन के गुरु महाराज एवं भक्तों को बुलाया जाएगा। बता दें कि आज मंगलवार को पटना में इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन को लेकर के तमाम जानकारी संवाददाता सम्मेलन के द्वारा साझा की गई इसमें बताया गया कि इस्कॉन मंदिर के उद्घाटन समारोह के अवसर पर अलग-अलग क्षेत्र में स्थापित कलाकारों के द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम।

भाव नृत्य एवं भजन की प्रस्तुति की जाएगी साथ ही इस कार्यक्रम को भव्य से भव्य रूप देने के लिए इस्कॉन पटना के सभी भक्तों द्वारा कड़ी मेहनत की जा रही है। जानकारी हो कि इस मंदिर का भूमि पूजन 2007 में हुआ था। वहिं अब इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर ‘गोलोकधाम’ के द्वार भक्तों के लिए पूर्ण रूप से खुल जाएंगे।

यह भी पढ़ें…