बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने स्टार्टअप जोन चनपटिया का भ्रमण किया और वहां के उद्यमियों की उद्यमिता कौशल को देख, हर्षित हुए। जिला प्रशासन ने सरकार के सहयोग से उनके बुद्धिमता के आधार पर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया है।
उपर्युक्त विचार केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने स्टार्टअप जोन, चनपटिया में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हुनरमंदों को फिलहाल राज्य सरकार सहयोग कर रही है। आवश्यकता पड़ी तो केंद्र सरकार भी इन उद्यमियों को यथासम्भव सहयोग करेगी। केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने स्टार्टअप जोन के विभिन्न उद्योगों को सूक्ष्मतापूर्वक देखा और जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि चंपारण का चनपटिया मॉडल से प्रेरणा लेकर देश के अन्य स्थान पर इस प्रकार का प्रयोग किया जाएगा, जिससे लोग स्वरोजगार स्थापित कर अन्य लोगो को भी रोजगार दे सके। स्टार्टअप जोन के उत्पाद को देख मंत्री काफी प्रभावित हुए और उन उत्पादों में मंत्री ने साड़ी, लहंगा व अपने लिए बंडी खरीदा।
वहां के उत्पाद की प्रशंसा भी किया। इस क्रम में चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह, लौरिया विधायक विनय बिहारी, चंद्रमोहन प्रसाद, वतन केशरी, चंदन कुमार, बीडीओ मनोरंजन पाण्डेय, सीओ राकेश कुमार, चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार, मनरेगा पीओ शील भूषण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें…