बिहार : BSSC के बाहर बीपीएससी अभ्यर्थियों का बहाली की मांग को लेकर जोरदार हंगामा

ट्रेंडिंग बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। बुधवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर अपनी मांगों के लेकर राजधानी पटना पहुंचे सैकड़ों छात्रों ने जोरदार हंगामा किया। आक्रोशित छात्रों का कहना था कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मागों को पूरा करे नहीं तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। सरकार ने 2014 में जितने पदों के लिए बहाली निकाली थी उतने पदों को जल्द से जल्द भरा जाए।

साल 2014 में 13120 पदों के लिए बहाली निकाली गई थी। कई बार छात्रों के आंदोलन के 8 साल बाद मेरिट लिस्ट जारी हुई लेकिन दो हजार सीटें खाली रख दी गई और दो हजार सीटों पर बहाली नहीं गई। मेरिट लिस्ट 11329 अभ्यर्थियों का निकाला गया जबकि रिक्त सीटें थी 13120 थी। 1778 छात्रों का काउंसलिंग कराने के बाद मेरिट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। फिजिकल वाले पोस्ट के लिए अभ्यर्थियों को फिजिकल का मौका नहीं दिया गया और कहा गया कि योग्य अभ्यर्थी नहीं मिले। छात्रों की मांग है कि सरकार ऐसे 1778 अभ्यर्थियों को फिजिकल का मौका दे और इसके बाद वेटिंग लिस्ट जारी करे। इसके बाद भी अगर सीटें बचती हैं तो दूसरी लिस्ट जारी की जाए।

छात्रों का कहना है कि पिछले 8 साल से अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे थे, कितने ही अभ्यर्थियों की उम्र भी समाप्त हो गई। ऐसे में अभ्यर्थियों ने इसे छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया है। अभ्यर्थियों ने मांगों नहीं मानें जाने पर अपने आंदोलन को तेज करने की बात कही है।

यह भी पढ़े…