बिहार : कीड़े वाला मिड डे मील खाने से छात्र ने किया मना, मदरसे के मौलाना ने चाकू से किया हमला, हालत नाजुक

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। मिड डे मील खाने से मना करने पर मदरसा के मौलाना ने छात्र को बेरहमी पीटा। चाकू से छात्र पर हमला कर दिया जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के कुछ लोगों ने किसी तरह छात्र को मौलाना के चंगुल से छुड़ाया और आनन फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया।

यह मामला मधेपुरा के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी, वार्ड-14 स्थित सरकारी मोहम्मदीया मदरसा का है। मिड डे मील में पिल्लू को देख छात्र ने उसे खाने से इनकार कर दिया तब गुस्साएं मदरसा के हेडमास्टर ने पीटा और चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। छात्र को पीटता देख ग्रामीण मदरसे में पहुंचे और किसी तरह से एचएम के चंगुल से छात्र को मुक्त कराया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के पुरैनी वार्ड-14 निवासी महरुम मो. बारिक के 12 वर्षीय पुत्र वसीम आलम के माता-पिता का बहुत पहले ही देहांत हो चुका है। वसीम अपनी बहन के यहां रहकर पढ़ाई करता है। वह सरकारी मोहम्मदीया मदरसा पुरैनी में पढ़ता है। वही इस घटना की जानकारी मिलते ही जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि एचएम द्वारा छात्र से मारपीट करने की बात सामने आया है।

छानबीन के बाद एचएम पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हेडमास्टर के इस करतूत से इलाके के लोग भी खासे आक्रोशित हैं और पुलिस से एच एम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़े..