Bihar : त्रिकोणात्मक प्रेम में हूई सुजीत की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमिका समेत दो गिरफ्तार

बिहार मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur, BeforePrint : जिले के सकरा थानान्तरृगत मार्टन गांव में हुई युवक सुजीत की नृशंस हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है।सुजीत की हत्या त्रिकोणात्मक प्रेम में हुई बताई जा रही है। सुजीत की हुई हत्या के इस मामले में पुलिस ने उसके चचेरे भाई और भाई की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पुलिस के समक्ष कबूल किया है कि उन दोनों ने मिलकर सुजीत के हत्या का प्लान बनाया था। 27 साल के सुजीत की हत्या प्रेम त्रिकोण में हुई थी। पुलिस को दिए गए बयान में दोनों ने बताया कि उन्होंने सुजीत को पहले मिलने के लिए बुलाया फिर उसकी हत्या कर दी।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

सुजीत की लाश क्षत-विक्षत अवस्था में मिली थी। सुजीत के भाई और उसकी प्रेमिका ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने हत्या के बाद धारदार हथियार से सुजीत के हाथ पैर और प्राइवेट पार्ट को काट दिया था। फिर पेट फाड़कर अंतड़ियां तक बाहर निकाल दी थी। लाश पहचान में न आ सके इसके लिए आरोपियों ने शव के टुकड़े कर दिए थे।

मारकन निवासी जगेश्वर राम का 27 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार 11 सितम्बर से गायब था। इस मामले में गोपीनाथपुर के मोहम्मद अरमान को आरोपित किया था। जांच में ये मामला लव ट्रायंगल का निकला। जिसके बाद से सुजीत कुमार के भाई संजय राम और उसकी गर्लफ्रेंड नरगिस खातून शक के दायरे में आये थे। पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को पकड़ कर जेल भेज दिया है।