बिहार : राजद के एमएलसी सुनिल कुमार सिंह का निलंबन वापस

Politics पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। विधान परिषद में गत सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर दिखाने के बाद सत्र से एक दिन के लिए निलंबित किए गए राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह का निलंबन वापस हो गया है। आज मंगलवार को विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में इस मसले को लेकर एक बार फिर से चर्चा हुई।

परिषद की कारवाई के शुरू होते ही विपक्ष ने सुनिल सिंह की तरफ से खेद व्यक्त करते हुए उनका निलंबन वापस लेने की मांग शुरू कर दी। राजद के रामचन्द्र पूर्वे, कांग्रेस के प्रेमचन्द्र मिश्रा और वाम दल के केदार पांडेय ने खेद व्यक्त करते हुए कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह से निलंबन वापस लेने का आग्रह किया।

इसके बाद कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सदन नेता की एक प्रतिष्ठा होती है और उनके बारे में अगर सदन के अंदर इस तरह की बात की जाए जो अशोभनीय है। यदि इससे सम्मान में कमी आती हो तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सदन में नेता हैं और उनके बारे में आरजेडी सदस्य ने जो कुछ कहा वह उन्हें ठीक नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने इस तरह का कड़ा फैसला किया। जदयू के नीरज कुमार और मंत्री विजेन्द्र यादव ने सुनिल सिंह द्वारा आचरण को लेकर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने की बात कही।

यह भी पढ़ें…

विपक्ष के खेद व्यक्त करने पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सुनिल सिंह का निलंबन वापस लेते हुए सुनिल सिंह को सदन में बुलाने का आदेश दिया। इस पर जदयू के उपेन्द्र कुशवाहा ने सुनिल सिंह को सदन में माफी मांगने की बात कही।