बिहार : शिक्षक पर विद्यालय में अश्लील बातें व हरकत करने का लगा आरोप

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। जहानाबाद काको थाना के मई स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय में शिक्षक पर अश्लील बातें व हरकत करने का आरोप लगाया गया। छात्राओं के परिजन ने जमकर हंगामा किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

बता दें कि मंगलवार को जहानाबाद के मई स्थित राजकीय कृत मध्य विद्यालय में उस वक्त पूरी भीड़ इकट्ठा हो गई जब विद्यालय परिसर में ही शिक्षक और कुछ महिला व पुरुष के द्वारा आपस में जमकर बहस बाजी होने लगी इस बहस बाजी में कुछ लोग और महिलाएं शिक्षक को मारने पर उतारू हो गई मामले की जानकारी ली गई तब पता चला कि गांव के ही विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षक के ऊपर में अश्लील बातें व ऑफिस में बुला कर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया।

गुस्साए हुए परिजन ने विद्यालय में आकर खूब हंगामा किया और आरोपित शिक्षक के ऊपर में अपनी नाराजगी जाहिर की हालांकि कुछ युवक शिक्षक से थोड़ी बहुत हाथापाई करते भी नजर आए, वहीं बच्चों के परिजन से बात की गयी तब उन्होंने बताया कि हम लोग बस यही चाहते हैं कि आरोपी शिक्षक को यहां से सस्पेंड किया जाए, हमने आरोपित शिक्षक से भी बात की तो उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को बेबुनियाद बताते हुए छात्रों के ऊपर ही तरह तरह के आरोप लगा दिए हालांकि इस मामले के पीछे जो कुछ भी सच्चाई हो लेकिन शिक्षा के मंदिर में इस तरह के इल्ज़ाम शिक्षक के ऊपर लगने काफी शर्मनाक लगता है।

यह भी पढ़े..