बिहार : राबड़ी आवास को छोड़ अब अपने सरकारी आवास में रहने का मन बना रहे तेजस्वी यादव

Local news पटना बिहार

स्टेट डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पारिवारिक कलह बढ़ती ही जा रही है। लालू के दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी के रिश्ते दिन-प्रतिदिन ख़राब होते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि दोनों भाइयों के लिए एक साथ एक छत के नीचे रहना संभव नहीं हो पा रहा है।

यही कारण है कि अब तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री के साथ पोलो रोड स्थित अपने सरकारी बंगले में शिफ्ट होने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं तेज प्रताप अपना बंगला छोड़कर मां राबड़ी के साथ रहने 10 सर्कुलर रोड आ गये हैं। इसके बाद से घर का माहौल बदल गया है। तेजप्रताप भले ही अपने पुराने कमरे में आकर रह रहे हैं, लेकिन फिलहाल मां राबड़ी के अलावा उनकी किसी सदस्य से बातचीत नहीं हो रही है।

तेज प्रताप के राबड़ी आवास में रहने से तेजस्वी यादव खुद को वहां असहज महसूस कर रहे हैं। लिहाजा वे अपने सरकारी आवास में शिफ्ट कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिटाई प्रकरण के बाद तेज प्रताप का पार्टी से इस्तीफा और राजद के प्रदेश अध्यक्ष पर बयानबाजी से तेजस्वी यादव खासे नाराज हैं।

सूत्रों के मुताबिक दोनों भाइयों को पिता लालू प्रसाद के पटना आने का इंतजार है। लालू प्रसाद के आने के बाद इस पर अंतिम फैसला लिया जायेगा। विदित हो कि तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष के नाते पोलो रोड में सरकारी आवास मिला हुआ है। उनके राजनीतिक सलाहकार संजय यादव फिलहाल पोलो रोड आवास में शिफ्ट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें…