स्टेट डेस्क/पटना। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से बिहार की जांच एजेंसी आर्थिक अपराध इकाई की पूछताछ के साथ ही कई और राजनीतिकों से भी पूछताछ का क्रम शुरू हो जाएगा। रेलवे घोटाले में भी शिकंजा कसने वाला है। सीबीआइ के साथ ईडी की कार्रवाई की तैयारी चल रही है। तीन दलों के बड़े नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के करीबी भोला यादव पर इस समय सीबीआइ का शिंकजा कसा हुआ है। भोला यादव से मिले इनपुट के आधार पर राजद के कई और नेताओं को सीबीआइ पूछताछ के सम्मन भेजने की तैयारी कर रही है। सृजन घोटाले में भी सीबीआइ नीतीश कुमार सरकार में शामिल रहे कई वरिष्ठों से पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी कर रही है।
इसी तरह रेलवे के आइआरसीटीसी घोटाले में भोला के बाद राजद के दो और नेता सीबीआइ के निशाने पर हैं। दोनों नेता लालू परिवार से बाहर के हैं। फिलहाल सृजन की खेवनहार मनोरमा देवी से जुड़े रहे कई नेता ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है।