बिहार : आग बुझने के बाद ही पता चलेगा विश्‍वेश्‍वरैया भवन में आग लगने का कारण- पथ परिवहन मंत्री नितिन नवीन

Local news पटना बिहार

पटना/स्टेट डेस्क। पटना के विश्‍वेश्‍वरैया भवन में सुबह-सुबह आग लग गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के पथ परिवहन मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी मिल चुकी है।

जिला प्रशासन आग बुझाने में सुबह से लगा हुआ है। पांचवें और छठे फ्लोर से आग शुरू हो गई थी लेकिन हम लोगों को अभी यह जानकारी नहीं है की आग कैसे लगी। बहरहाल पहला काम है आग बुझाने का और जिला प्रशासन आग बुझाने में लगा हुआ है।

आग बुझाने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही आग लगने का कारण मालूम हो सकेगा। वहीं विपक्ष आरोप लगा रहा है की यह आग स्वतः नहीं लगी है बल्कि इसे लगाया गया है। इस पर नितिन नवीन ने कहा कि यह तो अपनी-अपनी सोच है। विपक्ष तो हर बात के सरकार विरोधी अर्थ निकालता है।

यह भी पढ़ें…