बिहार : मानसून सत्र का दूसरा दिन कांग्रेस और लेफ्ट का प्रदर्शन की भेंट चढ़ा, सदन दो बजे तक स्थगित

ट्रेंडिंग पटना बिहार

पटना, स्टेट डेस्क। बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को भी विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले ही विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कूप में पहुंचकर सदस्यों ने जमकर हंगामा कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने दो बजे तक के लिए सदन स्थगित कर दिया।

विरोध की तख्तियां लेकर पोर्टिको में प्रदर्शन करते विधायक।

सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस और लेफ्ट के सदस्य लामबंद हो गए हैं। सदन के स्थगन से पहले विधानसभा में सोमवार को कांग्रेस के विधायकों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है, जबकि वाम दलों के विधायक हाथों में प्लेकार्ड लिए विधानसभा में प्रदर्शन करते दिखे। बिहार विधानमंडल का पूरा मानसून सत्र ही हंगामें की भेंट चढ़ता दिख रहा है। कांग्रेस विधायकों की नाराजगी इस बात को लेकर भी है कि केंद्रीय एजेंसी (प्रवर्तन निदेशालय) के जरिए राहुल गांधी से लगातार पूछताछ हो रही है।

ग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस विधायकों का कहना है कि भाजपा के नेता अग्निवीरों को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। कोई उन्हें बीजेपी दफ्तर में गार्ड की नौकरी देने की बात कहता है तो कोई कुछ और बयान देता है। जो निंदनीय है। कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने भाजपा नेताओं की तरफ से दिए जा रहे आपत्तिजनक बयान को लेकर नाराजगी जताई है।

उधर वामपंथी दलों के विधायक भी विधानसभा के पोर्टिको में हाथों में प्लेकार्ड लिए नारेबाजी करते नजर आए हैं। विधायकों ने आरोप लगाया है कि केंद्र देश की युवाओं के साथ भद्दा मजाक कर रहा है। केवल चार साल में ही अग्निवीरों को रिटायर करने की बात सरकार कर रही है। यह कहां का न्याय है। आखिर युवा अग्निवीर कहां जाएंगे।