बिहार : पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के आदेश पर निर्मित छठ घाट को घेरने को ले जमकर हुआ हंगामा

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। नगर निगम बेतिया स्थित जयप्रकाश नगर आईटीआई स्थित औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के मैदान की चारदीवारी बिना छठ घाट स्थल छोड़े नींव की कटाई होने पर वहां के लोगों ने जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना पर विहिप के जिला मन्त्री रमण गुप्ता घटना स्थल पहुंच मामले को शांत कराया।

रमण गुप्ता ने बताया विगत कई वर्षो से उपर्युक्त मैदान में छठघाट स्थल स्थित है तथा सैकड़ो परिवार छठघाट स्थल पर लोकआस्था का पर्व मनाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार छठघाट स्थल तत्कालीन मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आदेश पर माँझी, बिन,मुसहर तथा आईटीआई के सामान्य नागरिकों के लिए तत्कालीन जिला पदाधिकारी ने निर्माण कराया गया तथा वहां मंगलवर को उसकी चारदीवारी की नींव कटाई की जा रही है।

पूर्व में नींव कटाई का प्रयास किया गया, जिसे लोगों के विरोध करने पर रोका गया। मंगलवार को पुनः कटाई का विरोध कर रहे, ग्रामीणों के सूचना पर विहिप -बजरंग दल पहुँचा तथा इस घटना की जानकारी अनुमण्डल पदाधिकारी बेतिया को दिया। अनुमण्डल पदाधिकारी विनोद कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल, विहिप व आईटीआई के गणमान्य लोगो के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने को कहा है।

एक सामुहिक बैठक कर सभी मसलों को सुलझाने तथा अगले आदेश तक निर्माण कार्य रोकने का मौखिक निदेश दिया। इस दौरान विभाग मंत्री विनय कुमार, जिला मंत्री रमण गुप्ता, चण्डी प्रसाद, छोटू श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, ओमप्रकाश राय व सैकडों ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें…