स्टेट डेस्क/पटना। खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव ने बयान दिया है कि बीजेपी देश को लाउडस्पीकर का मामला उठाकर बर्बाद कर रही है लेकिन यह बात बीजेपी पर फिट नहीं बैठती है। लालू यादव जहां से आते हैं मैं भी वही से आता हूं।
लालू यादव के समय गरीबों की कोई पूछ नहीं थी लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने गरीब को मंत्री बनने का मौका दिया। मैं ऐसा व्यक्ति बैठा हूं जो मजदूर का बेटा होने का बावजूद मंत्री परिषद का सदस्य है। मंत्री जनक राम ने कहा कि प्रशांत किशोर कहते हैं कि 30 साल में बिहार में कोई विकास नहीं हुआ। उनकी इस बात का जवाब मैं खुद हूं, जो दलित और शोषित परिवार में जन्म लेने के बावजूद मंत्री बना। अगर यह बिहार में परिवर्तन नहीं है तो फिर क्या है।
उन्होंने कहा कि पहले हजार दो हजार में इलाज कराने के लिए गरीबों की जमीन जायदाद बिक जाती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच लाख का गोल्डन कार्ड जारी कर उन्हें काफी सहूलियत प्रदान की है और देश के गरीब-गुरबे आशीर्वाद दे रहे हैं।
नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों के हित में काम करती है। सबका साथ. सबका विकास। सबका विश्वास। सब का प्रयास। का नारा नरेंद्र मोदी दे रहे हैं। अमित शाह ने कहा था कि सीएए और एनआरसी फिर से लागू किया जाएगा। इस पर मंत्री जनक राम ने कहा कि भाजपा अपने एजेंडे से पीछे नहीं हटेगी।
यह भी पढ़ें…