पटना/स्टेट डेस्क। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योति को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के बेहद करीबी और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवज्योतिने पटना पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें निबंधित डाक से पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में गाली-गलौज भी की गई है। सादे कागज पर लाल स्याही से लिखा पत्र पार्टी कार्यालय में गत नौ जून को मिला था। देव ज्योति जब 11 जून को ऑफिस गए तो पत्र पढ़कर सन्न रह गए।
वीआईपी प्रवक्ता देव ज्योति बोरिंग रोड में धीरज कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में रहते हैं। इस बाबत उन्होंने पटना के एसकेपुरी थाने में शिकायत दर्ज की है। थानेदार धीरज कुमार ने बताया कि सनहा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
देव ज्योति ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें कहा है कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। मैंने उनसे माफी मांगने और जेल भेजने की केंद्र सरकार से मांग की थी। इस वजह से ही कुछ असामाजिक तत्वों ने मुझे धमकी भरा पत्र भेजा है।
यह भी पढ़ें…