बिहार : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन युवकों की मौत

Local news बिहार सासाराम

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के मल्हनीया गांव के पास एनएच-2 सी पर गत मंगलवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दी। थानाध्यक्ष ने समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनाक्रम के मुताबिक तीनों युवक शादी समारोह से भाग लेकर एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। तीनों युवक सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के रहने वाले हैं। मृतकों में सासाराम प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य वंशीधर सेठ के 21 वर्षीय पुत्र राहुल सेठ, वीरेन्द्र सेठ के 16 वर्षीय पुत्र सोनू सेठ व उपेंद्र सेठ के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश सोनी शामिल हैं।

घटना के बारे में स्वजनों ने बताया कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर गांव से तिलौथू एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वापसी के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी जोरदार था कि तीनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सासाराम भेज दिया। घटना की खबर परिवार को लगते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें…

स्वजनों ने बताया कि मृतक राहुल सोनी तथा सोनू सोनी अपने परिवार के बड़े सदस्य थे तथा अंकुश सोनी अपने घर का इकलौता चिराग था। अंकुश के पिता अंत्यत गरीब हैं और साइकिल पंचर की दुकान लगाते हैं। तिलौथू थानाध्यक्ष कृपाल ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।