बिहार : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत, पांच घायल

Local news पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। गोपालगंज जिले के लोगों के लिए मंगलवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये। ये हादसे महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया, बहदुरा और कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के पास एनएच-27 पर हुए। इन हादसों में मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया के पास शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे एक बाइक पर सवार तीन श्रद्धालुओं को पिकअप ने टक्कर मार दी। फलस्वरूप सिरसिया मौजे निवासी रघुवंश सिंह के पुत्र चनेश्वर सिंह की मौत हो गयी, जबकि उसकी बेटी और भाभी गंभीर रूप से घायल हो गयीं।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक महिला की हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पाकर पहुंची कुचायकोट पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। सिरिसिया पंचायत के पूर्व धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग सिरिसिया शिव मंदिर में जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा होने के बाद चनेश्वर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इससे पहले महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरियाघाट के पास बस-ट्रक की टक्कर में अररिया के मजदूर रामफल ऋषि देव की मौत हो गयी, जबकि तीन बस यात्री घायल हो गये। तीसरा हादसा महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहदुरा गांव के पास एनएच-90 पर हुआ।

यह भी पढ़ें…

यहां बाइक से ससुराल जा रहे युवक की टेम्पो से टक्कर होने के बाद मौत हो गयी। मृतक की पहचान अभिनीष उर्फ मोहित पांडेय के रूप में हुई। वह सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय का पुत्र था। पुलिस ने इन सभी मामलों में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी।