बिहार : आत्मसमर्पण करने वाले तीन नक्सलियों को समारोह आयोजित कर किया गया सम्मानित

Local news जमुई बिहार

जमुई/बीपी प्रतिनिधि। वर्षों से फरार चल रहे इनामी नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा अपने साथी अर्जुन और नागेश्वर कोड़ा के साथ सोमवार को पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। साथ ही आधुनिक हथियार व भारी मात्रा में विस्फोटक समेत अन्य नक्सल सामग्री भी पुलिस के हवाले कर दिया।

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में हार्डकोर नक्सली नागेश्वर कोड़ा,बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा शामिल हैं। वहीं बिहार सरकार के द्वारा नागेश्वर कोड़ा पर एक लाख रुपया का इनाम रखा गया था, जबकि नक्सली कमांडर बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था। तीनों की तलाश पुलिस कर रही थी लेकिन शातिर तीनों नक्सली पुलिस को चकमा देकर कई बार फरार हो चुके थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इन तीनों नक्सलियों पर बरहट, लक्ष्मीपुर, जमुई,लखीसराय समेत विभिन्न थानों में कुल 72 मामले दर्ज हैं। जो वर्षों से पुलिस के लिए चुनौती बना था। बहरहाल इनामी तीनों नक्सलियों के आत्मसमर्पण पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बताया जाता है कि बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा अपनी पत्नी के साथ आत्मसमर्पण किया है जबकि नागेश्वर कोड़ा आधुनिक हथियार व विस्फोटक सामान के साथ आत्मसमर्पण किया।

वहीं आत्मसमर्पण करने के बाद सोमवार की शाम जमुई पुलिस लाइन में आत्मसमर्पण समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें पदाधिकारियों के द्वारा तीनों को फूल माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बालेश्वर कोड़ा और अर्जुन कोड़ा की पत्नी को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्य धारा में जुड़ने के बाद सरकार के तरफ से जो भी सहायता होगी उसे दिया जाएगा।

पदाधिकारियों ने अन्य नक्सलियों को भी मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की है। वहीं नागेश्वर कोड़ा ने कहा कि वे लोग समाज व परिवार वालों के साथ रहना चाहते हैं। इसलिए मुख्य धारा में जुड़ने के लिए वे आत्मसमर्पण किए हैं। उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन से मामले में नरमी बरतने की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें…

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक केरिपुबल, बिहार सेक्टर पटना अमित कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक रेज मुजफ्फरपुर विमल कुमार विष्ट, पुलिस उप महानिरिक्षक रेज मुंगेर संजय कुमार, जमुई पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शौर्य सुमन, कमाण्डेंट 215 बटा० ललन कुमार, द्वि०कमा0 अधिकारी 215 बटा0. मनोज कुमार, एएसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, उप कमाण्डेट 215 बटा.,संदीप, वीके मीणा, बाबु साहब,एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार सिंह,बरहट थाना प्रभारी चितरंजन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।