Bihar : बाल हृदय योजना अंतर्गत तीन रोगी परिजन के साथ पटना भेजे गए: डॉ.वीरेंद्र कुमार चौधरी

बिहार बेतिया

Bettiah, Awadhesh Kumar Sharma : बाल हृदय योजना अंतर्गत जांच शिविर में बाल हृदय रोगियों को भेजने का कार्य जिला स्वास्थ समिति कर रही है। इस अभियान अंतर्गत जिला से 3 बच्चों को इलाज के लिए सरकारी एंबुलेंस से पटना भेजा गया। जहां 16 सितंबर 2022 को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना में उनकी चिकित्सा की जाएगी। उन बच्चों में गंभीर बीमारी मिलने पर तुरन्त अहमदाबाद श्रीसत्य साईं अस्पताल भेजा जाएगा।

उपर्युक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि जिला के नरकटियागंज निवासी भगवान पटेल का 12 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार व मैनाटांड़ के 1 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार तथा नौतन के गोपाल चौधरी का पुत्र नीतेश कुमार को पटना भेजा गया है।

आर.बी.एस.के डिस्टिक कोऑर्डिनेटर रंजन कुमार मिश्र ने बताया कि सभी बच्चों को सरकारी खर्च पर भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त उनके परिजन को भेजा जा रहा है। परिजनों को रहने और खाने की सारी व्यवस्था बिहार सरकार की होगी।