बिहार : हथियार के साथ तीन युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Local news बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत बेतिया पुलिस के योगापट्टी थाना की पुलिस ने दिनांक 08 मई 2022 की संध्या गस्ती के क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई किया। इस दौरान योगापट्टी थाना अन्तर्गत लौकरिया साड़ी माई स्थान रामसुन्दर महतो से बथान के बगल में कच्ची सड़क पर तीन युवक देशी कट्टा के साथ घूमते नज़र आए।

पुलिस सत्यापन उपरांत आवश्यक कार्रवाई के क्रम में ग्राम लौकरिया रामसुन्दर महतो के बथान के बगल में गस्ती दल पहुँची तो तीन युवक ईधर उधर भागने लगे, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तीनों को दबोच लिया। उनमें शिवसंकर पाल उर्फ छोटू पाल 24 वर्ष पिता सुरेश पाल संतघाट वार्ड 15 नगरथाना बेतिया की तलाशी के क्रम में उसके पास के एक देशी कट्टा दो भरुआ कारतूस बरामद की गई।

पुलिस की गिरफ्त में आए दूसरे व्यक्ति आलोक कुमार 22 वर्ष पिता मुन्ना यादव पश्चिम करगहिया कालीबाग ओपी के पास से एक देशी कट्टा दो (भरुआ कारतूस) गोली तथा एक छोटा मोबाईल सैम्संग का बरामद किया गया। तीसरे गिरफ्तार युवक राजन कुमार 23 वर्ष पिता यादव लाल यादव नवगांवा थाना योगापट्टी के पास दो भरुआ कारतूस(गोली) तथा दो खाली खोखा 315 बोर का बरामद किया गया तथा एक स्क्रीन टच मोबाईल ओप्पो कम्पनी का ए 12 बरामद किया गया।

प्राअभि शिवसंकर पाल बताया कि उसके विरुद्ध नगर थाना कांड सं 20/20 दिनांक 04/08/20 धारा 341/323/307/34 भादवि में मण्डल कारा जा चुका है । घटना के सर्दर्भ में योगापट्टी थाना काण्ड सं 258/22 दिनांक 08 मई 2022 धारा 25 (1 -बी) / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज़ किया गया है। उपर्युक्त तीनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की छापामारी दल में पुअनि अमित कुमार थानाध्यक्ष, पुअनि अमरनाथ सिंह साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।

यह भी पढ़ें…