दानापुर/अजीत। राजधानी पटना में बेलगाम हो चुके अपराधियों ने दानापुर अनुमंडल के साथ थाना अंतर्गत खेतों में दो लोगों की गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी आराम से हथियार लहराते फरार होने में कामयाब हो गए।
एक साथ दो लोगों की हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई । मृतकों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज के रहने वाले देवेंद्र सिंह यादव और संजय कुमार सिंह के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना मिलते ही मौका ए वारदात पर शाहपुर दानापुर मनेर थाना के पुलिस पहुंची।
पुलिस टीम हत्या की वारदात के संबंध में तहकीकात करने में जुट गई। वहीं लोगों के हल्का का विरोध के बावजूद पुलिस टीम ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। मृतकों के परिवार वालों के समझ में नहीं आ रहा है कि हत्या की वारदात आखिर किसने और किन कारणों से की है। रोते बिलखते परिजन अभी कुछ भी स्पष्ट बता पाने की हालत में नहीं है। मृतक जमीन के कारोबार से जुड़े हुए बताए जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक दानापुर इलाके में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। बेलगाम अपराधियों ने जमीन कारोबारी समेत दो लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल है।
वारदात पटना के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की है। यहां सराय के महुआरी बगीचा के चंवर में दो व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की। हत्या की घटना को अंजाम देकर मृतकों का शव को खेत में फेंक दिया।
वही सूचना मिलने पर ग्रामीणों की काफी संख्या में घटनास्थल के पास भीड़ जुट गई है। इधर पुलिस सूचना के बाद पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। मनेर पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान दानापुर शाहपुर थाना क्षेत्र के हनुमानगंज के रहने वाले देवेंद्र सिंह यादव और संजय कुमार सिंह के रूप में की जा रही है।
यह भी पढ़ें…
फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। डबल मर्डर के संबंध में पुलिस प्रथम दृष्टया जमीन कारोबार से जुड़े विवाद में लेनदेन पर अनुसंधान कर रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हर पहलू को ध्यान में रखकर तफ्तीश की जा रही है।