130 से अधिक जन शिकायतों की हुई सुनवाई
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में किया गया जन जागरूकता
Sheohar, Ravi Shankar Singh : जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के द्वारा “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन पुरनहिया प्रखण्ड के बखार चंडिहा पंचायत में किया गया। इसमें जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का आयोजन एक सप्ताह में दो दिन जिले के पंचायतों में किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता को बढ़ावा देना है एवं जन मानस की समस्याओं, शिकायतों को त्वरित निष्पादन करना है जो जिला स्तर/अनुमंडल स्तर/प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारियों तक नहीं पहुँच पाता है या वैसी समस्याए/शिकायते जो आवेदन के उपरान्त भी ससमय निष्पादन नही हो पाता है एवं लंबित रहता हैजिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है लेकिन ग्राम स्तर पर जानकारी नही रहने के कारण इन योजनाओं का लाभ नही मिल पाता है।
जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में वहाँ पर उपस्थित विभिन्न विभागों यथा-जिला कृषि कार्यालय, जिला पंचायती राज कार्यालय, भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय, सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन कोषांग, आई.सी.डी.एस. कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना के कर्मी एवं पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं कई योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई तथा इसका लाभ उठाने हेतु भी जागरूक किया गया। बखार चंडिहा पंचायत में “आपका प्रशासन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत उपस्थित ग्रामीणों के समस्याओं/शिकायतों का समाधान करने हेतु जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में 130 से अधिक आवेदन प्राप्त हुआ।
जिलाधिकारी के द्वारा बारी बारी करके ग्रामीणों के शिकायतों को सुना गया जिसमें बहुतो का तुरंत निष्पादन कराया गया साथ ही अन्य आवेदनों के निष्पादन हेतु वहाँ पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया। प्राप्त आवेदन / शिकायतें प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण संबंधी भुगतान, नल जल योजना, निःशक्ता पेंशन योजना, वृद्धा पेशन योजना, विधवा पेंशन योजना, बिजली की समस्या, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, लगान रसीद, खाद वितरण, राशन कार्ड इत्यादि से संबंधित था।
कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, अपर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला अपूर्ति पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी सह जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सहायक निदेशक, दिव्यांग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा), जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई.सी.डी.एस.). प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार, अचलाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी अभियंता बिजली विभाग, मुखिया एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।