बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। पिछले 24 घंटे के दौरान नालंदा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटी हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि करीब 15 लोग जख्मी हो गए।
सड़क हादसे में गई एक की जान : एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की रात कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक उदयपुर गांव निवासी दिनेश्वर पंडित का 40 वर्षीय पुत्र रूदल पंडित है। परिवार ने बताया कि युवक बाइक में पेट्रोल भराने गया था।
लौटने में कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। कर की पहचान कर पुलिस केस दर्ज करेगी।
जीप और ट्रक की टक्कर में अधेड़ की मौत : बिंद थाना क्षेत्र के चौराहे के समीप शुक्रवार की सुबह जीप और ट्रक की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि, 15 लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के छौरिया गांव निवासी बैजनाथ पंडित के 45 वर्षीय पुत्र संटू पंडित के रूप में की गई।
अधेड़ अपने साढू की बेटी के तिलक से लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। सभी जीप सवार आपस मे रिश्तेदार हैं। जख्मी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिवार के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
सड़क हादसे में किशोर की मौत : मानपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव के समीप अज्ञात वाहन से कुचलकर किशोर की मौत हो गयी। मृतक रहुई के गोबर्धन सराय निवासी पिंटू ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार है। किशोर मुंडन संस्कार में शामिल हो लौट रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
यह भी पढ़ें…