पटना, बीपी प्रतिनिधि। राजधानी पटना में शुक्रवार को झमाझम बारिश शुरू हो गई है। जन्माष्टमी के दिन हो रही बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें शेखपुरा, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण और वैशाली समेत कई जिले शामिल है। बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सासाराम समेत कई इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के लिए निकले नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर को भी खराब मौसम के कारण गया में उतारना पड़ गया।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में सूखे का जायजा लेने हेलीकॉप्टर से जैसे ही चले तो अचानक मौसम खराब हो गया। पायलट ने गया में हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। इस बीच मौसम विभाग ने समस्तीपुर, बक्सर, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, जमुई ,बांका, खगड़िया और मुंगेर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पटना समेत कई जिलों में ज़ोरदार बारिश हो भी रही है। गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने इस बारिश के बाद राहत की सांस ली है। विभाग की मानें तो ये बारिश लगातार तीन घंटों तक हो सकती है।