बिहार : गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, शव बरामद

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। मोकामा के मराँची थाना क्षेत्र में एक युवक की गंगा स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई । मराची थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि 19 वर्षीय युवक मराची निवासी सौरभ कुमार अपने कुछ साथियों के साथ गंगा में गहरे पानी की तलाश के लिए निकला था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसी क्रम में स्नान के दौरान वह काफी गहरा पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। एसडीआरएफ के अनिल कुमार की टीम के सदस्यों के द्वारा शव को खोज कर निकाल लिया गया। जिसे प्रशासन ने कब्जे में लेकर परिजनों के सुपुर्द करते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया।

उल्लेखनीय है कि राजेंद्र सेतु के समानांतर पूरब और पश्चिम दिशा में सिक्स लाइन सड़क पुल और मेगा रेल पुल के निर्माण के कारण गंगा की भौगोलिक दशा बदल बदलती रहती है। जिस कारण कहीं बिल्कुल पानी नहीं रहता है तो कहीं 40 से 50 फ़ीट तक पानी रहता है, और इसी कारण मोकामा प्रखंड में अब तक 1 दर्जन डूबने की घटना सामने आई है जिसमें डेढ़ दर्जन लोगों ने जान गवाई है।

यह भी पढ़े..