बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। अग्निपथ योजना के विरोध मेंसड़कों पर आगजनी करते और भारतीय तिरंगा लेकर दौड़ते अग्निपथ के अग्निवीर बेरोजगार युवा साथी अब समझ गए हैं कि वर्तमान केन्द्र सरकार संवैधानिक सरकारी व्यवस्था समाप्त कर, कॉर्पोरेट सिस्टम लागू करने जा रही है।
देश के सभी युवा सड़कों पर उतरे और सभी मिलकर अपने देश को बचाए, उपर्युक्त विचार युवा राजद के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव ने अग्निपथ योजना के विरुद्ध सड़क पर उतरे सभी बेरोजगार युवाओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये लोग एक बार जीतकर सभी सुविधा का उपभोग करते हैं, उनकी सीमा पर प्राणों की आहूती देने को तैयार युवा को पैकेज पर नियुक्त करना चाहती है मोदी सरकार।
यादव ने कहा कि कोई भी बंदा हो अग्निवीर रैली के लिए आवेदन ना करें पूरे देश में मैसेज फैलाएं कि जब कोई बंदा रजिस्ट्रेशन ही नहीं कराएगा तो कोई बहाली नही होगी। किसी नेता और उद्योगपति के परिवार वाले सेना में भर्ती नही होते। पुरानी प्रक्रिया बहाल होने तक कोई रजिस्ट्रेशन न करवाएं। अन्त में केंद्र सरकार का पुतला दहन कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।
यह भी पढ़ें…