मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। बिहार युवा सेना की ओर से दीनबन्धु क्रांतिकारी ने नेतृत्व में भूमि एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय के बर्खास्तगी की मांग को लेकर धिक्कार सभा का आयोजन औराई चौक के लोहिया पार्क के निकट किया गया सभा को संबोधित करते हुए दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा कि औराई विधानसभा गांधीवादियों,स्वतंत्रता सेनानियों, कवियोँ, साहित्यकारों एवं समाजवादियों का भूमि रहा है साथ ही इस भूमि के लोग विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री एवं नेताप्रतिपक्ष रहे है
लेकिन किसी के ऊपर भ्र्ष्टाचार का आरोप तक नही लगा लेकिन मंत्री रामसूरत राय के अपने अवैध कमाई की लालच ने इस औराई की भूमि को कलंकित करने का काम किया है साथ ही दीनबन्धु क्रांतिकारी ने कहा कि लगातार मंत्री रामसूरत राय पर शराब माफिया एवं भूमि माफ़िया होने का आरोप लगता रहा है
और अब ट्रान्सफर पोस्टिंग मामले में मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिए जाने से यह सिद्ध हो गया है की ये जनता की सेवा के लिए राजनीति में नही आये है ये सिर्फ अवैध पैसा कमाने के लिए राजनीति में आये है इससे नीतीश सरकार की लगातार बदनामी हो रही है और मुख्यमंत्री द्वारा बर्खास्त नही किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है
साथ ही सुधीर दास ने कहा की मंत्री के दोनो अंचल में बिना घूस का काम नही होता है और ये पूरे बिहार से भ्र्ष्टाचार मुक्त की बात करते है जो दुर्भाग्यपूर्ण है हमलोग मुख्यमंत्री से यह मांग करते है कि ऐसे भ्र्ष्ट मंत्री को अविलंब बर्खास्त करें मौके पर राजेश पटेल,चंदकिशोर राय,अनिल कुमार,मिर्जेस शाही,रोहन शाही,संगीता पटेल,नीलमणि,पप्पू ठाकुर,कुंदन सिंह,आशुतोष मोनू एवं अन्य लोग थे,