बीजेपी ने वोट का हरण कर सत्ता कब्जा की है : पप्पू यादव

नवादा बिहार

-विधानसभा में हुई घटना बिहार के लिए शर्मनाक
नवादा/पंकज कुमार सिन्हा। जाप प्रमुख व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि देश के चार राज्यों में वोटों का हरण कर बीजेपी सत्ता पर कब्जा करने का काम किया है। वोटों का प्रतिशत में भी बीजेपी काफी पीछे रही है। इसके बाद जो तोड़ मरोड़ की राजनीति कर उसने सत्ता पर कब्जा जमाने का काम कर रही है। पप्पू यादव सोमवार को नवादा के सद्भावना चौक पर स्थित एक दुकान का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान वे पत्रकारों से बातचीत की और अपनी बातें रखें।

इसके साथ ही उन्होंने मायावती व ओवैसी उद्दीन पर भी भाजपा को सत्ता में लाने के लिए सहयोग पहुंचाने का आरोप लगाया। पप्पू यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार ऐसे नेताओं को ईडी का भय दिखाकर वोट हथियाने का काम करती है। मतदाता सूची से 10% से अधिक लोगों का नाम हटा कर अपने लोगों का नाम जोड़ने का काम भी भाजपा वालों ने किया है। बिहार विधानसभा में सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के बीच हुई घटना को बिहार के लिए बताया।

कहा कि सोमनाथ चटर्जी व पी ए संगमा ने जिस तरह से स्पीकर का पद को बरकरार रखा। सोमनाथ चटर्जी में पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपने पार्टी का परित्याग किया था। शायद ही अब कोई ऐसा स्पीकर मौजूद हो। उन्होंने कहा कि स्पीकर का पद एक महत्वपूर्ण पद है। ऐसे पद का कतई दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। बिहार के 90 प्रतिशत सांसद व विधायक को माफिया से गठजोड़ रखने का भी आरोप लगाया है।

पप्पू यादव पिछले दिनों नवादा जिले के एक युवक की बोलेरो में ही जला कर हत्या कर देने के मामले पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री से घटना की जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाने का काम करेंगे। उद्घाटन समारोह के मौके पर दवा दुकान संचालक शैलेश भाई, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जितेंद्र प्रताप जीतू, विश्व हिंदू परिषद के कैलाश विश्कर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…