रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी तनतनाई, गिरिराज सिंह बोले, यू-टर्न ले लेंगे नीतीश कुमार

ट्रेंडिंग पटना बिहार बेगूसराय

बेगूसराय, बीपी प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर युवाओं को रोजगार मुहैया करनाने को लेकर बड़ा अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम (सरकार) इतना काम कराएंगे कि दस नहीं बल्कि 20 लाख लोगों को रोजगार मुहैया हो सके। इस मुद्दे पर नीतीश का तेजस्वी यादव का साथ देना भाजपा को भा नहीं रहा है। तभी तो उनके इसी बयान को लेकर बीजेपी का कटाक्ष सामने आया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर हमला बोला है उन्होंने पहले ही अपनी ओर से भविष्यवाणी कर दी है कि नीतीश कुमार यू-टर्न ले लेंगे।

इसके पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि रोजगार की संख्या बढ़े ऐसा हम भी मानते हैं और हमारे नए साथी भी ऐसा ही चाहते हैं। उन्हीं के साथ मिलकर रोजगार देने के लिए हम प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए सरकार हमेशा प्रयास करती रही है। हमारी प्राथमिकता है कि बिहार विकसित राज्य बनें। सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए हम प्रयासशील हैं चाहे नौकरी सरकारी हो या उसके बाहर।

सीएम नीतीश के इस बयान के थोड़ी देर बाद ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीटर अकाउंट के जरिए से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि उनका इतिहास और हमारा अनुभव कहता है कि यह इसमें भी यू-टर्न ले लेंगे।