बोचहा विधानसभा उपचुनाव सम्पन्न, 57.8% हुआ मतदान

बिहार

13 प्रत्याशियों का भाग्य, ईवीएम मे बंद , मतगणना 16 अप्रैल को

 

मुजफ्फरपुर/ ब्रह्मानन्द ठाकुर : भाजपा ,वीआईपी और राजद के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी बोचहा  मे आज विधानसभा के लिए उपचुनाव  सम्पन्न हो गया। इस चुनाव मे कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे थे। मुख्य मुकाबल राजद के अमर कुमार पासवान ,एनडीए के बेबी कुमारी और वीआईपी के गीता कुमारी के बीच था।

मतदान के लिए  285 मूल तथा 65 सहायक बूथ बनाए गये थे। सुबह 7 बजे से सभी 350 मतदान केन्द्रों पर मतदान की प्रक्रिया  शुरू हुई। स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था।  पूरे विधानसभा क्षेत्र मे 39 जगहों पर चेकपैस्ट बन या गया था जहां मतदान पूर्ण होने तक दंडाधिकारी के नहीं तृत्व मे पुलिस बल की तैनाती की गई थी। क्षेत्र की सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया था। मतदता निर्भीक होकर शांतिपूर्ण वातावरण मे मतदान कर सकें इसलिए क्षेत्र त्र मे अर्धसैनिक बल की 15  कम्पनी तैनात की गई थी।