पटना,बीपी प्रतिनिधि। सिविल कोर्ट पटना में बम विस्फोट में तीन लोग जख्मी हुये है ,इसमें एक एपीओ है। तीनों जख्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं। बम विस्फोट के बाद अफरातफरी का माहौल है। पटना पुलिस ने बरामद बम को कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए लाएं थे की कोर्ट हाजत के बगल में एपीओ कार्यालय में विस्फोट हो गया। आज तक के इतिहास में शुक्रवार को घटित यह पहली घटना है की पटना पुलिस ने एक बम बरामद किया था और उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए सिविल कोर्ट पटना लाया गया था।
सब इंस्पेक्टर बार-बार बरामद बम को एपीओ को दिखा रहा था की टेबल पर रखते ही बम विस्फोट कर गया। इसमें एक एपीओ और दो अन्य लोग जख्मी हुये हैं। जैसे ही बम विस्फोट हुआ अफरातफरी मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे। मौजूद पुलिसकर्मी और वकीलों की मदद से तीनों जख्मी को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया हैं।
इधर जैसे ही बम विस्फोट की सूचना मिली आला अधिकारियों व कोर्ट अधिकारियों के पांव फुलने लगे। कोर्ट परिसर में बम विस्फोट की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय टीम पुलिस और कोर्ट ने गठित किया हैं। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को मौजूद किया गया है।