बीपीएससी पेपर लीक मामला : दोषियों के खिलाफ बहुत जल्द की जाएगी कानूनी कार्रवाई- उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद

News कटिहार बिहार

कटिहार/बीपी प्रतिनिधि। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बीपीएससी पीटी के पेपर लीक मामले को काफ़ी गंभीरता से लेते हुए अपने कटिहार आवास पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में ज़ीरो टॉलरेंस की सरकार है।

बिहार सरकार छात्रों के साथ है। इस तरह के परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर सरकार काफ़ी गंभीर है। बहुत जल्द इसकी जांच कर दोषियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में बिहार सरकार कुछ लोगों पर नज़र रख रही है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उधर, बिहार के आरा से एक और ख़बर आ रही है कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए ईओयू ने बड़हरा बीडीओ (ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफ़िसर) जयवर्धन गुप्ता को हिरासत में ले लिया है। ईओयू की टीम बीडीओ को उनके बड़हरा स्थित आवास से लेकर पटना निकल गयी है। विदित हो कि बीडीओ जयवर्धन गुप्ता वीर कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी परीक्षा में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें…