बीआरसी भवन हुआ जर्जर, भंडार कक्ष की छत से टपकता है पानी, कभी भी हो सकता है हादसा

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बीपी टीम। जिला के बोचहा प्रखंड स्थित बीआरसी भवन अब जर्जर हो चुका है। छत से पानी टपक ने लगे हैं। छज्जी सहित दीवार के हिस्से भी टूट कर गिर ने लगे है, देखने से लगता है कि यह भवन जल्द ही मलवे मे तब्दील हो जाएगा। भवन की स्थिति ऐसी हो गई है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा होसकता है। हादसा भी किसी और के साथ नही किसी भी विद्यालय के शिक्षक के साथ ही हो सकता है। क्योंकि यहां बराबर शिक्षकों का आना जाना लगा रहता है। समय समय पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु बीआरसी भवन जाना ही पडता है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

छात्र छात्राओं के लिए पुस्तकें प्राप्त करना हो या फिर प्रत्येक माह का उपस्थिति विवरणी का प्रपत्र जामा करने सहित अन्य विद्यालय से जुड़ी हुई कार्य को पूरा करने हेतु गुरुजी का आना जाना होता है। बरसात के मौसम में बीआरसी परिसर पानी से भर जाता है। इस कारण आने जाने वाले अधिकारी से लेकर बीआरसी में कार्य कर रहे कर्मी के अलावे संबंधित कार्य कराने वाले शिक्षकों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

बरसात होने पर भवन की छत से पानी चुने से भवन के रूमों में जल जमाओ हो जाता है। इस वजह से उसमे रखे शिक्षकों का जरूरी कागजात के अलावा समय समय पर होने प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र, शिक्षकों का सर्विस बुक सहित और भी विभागीय महत्वपूर्ण दस्तावेज यहां रखा गया है।

और इन दस्तावेजों से जुड़ा है सैकड़ों शिक्षकों का भविष्य। जिसे बारिश की बुदेकी बूंदें बर्बाद करते जा रही है। कई बार लोगों ने इस मामले को पदाधिकरी से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ले के गए है। लेकिन कहीं से भी इस जर्जर भवन की जगह नए भवन की उम्मीद नहीं दिख रही है।