उन्नाव : बिहार के सुपौल से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही बस औरास में अनियंत्रित होकर पलटी, 22 घायल

Local news News उत्तर प्रदेश उन्नाव ट्रेंडिंग बिहार सुपौल

उन्नाव, बीपी प्रतिनिधि। उन्नाव में शनिवार की सुबह यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 22 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। बस बिहार के सुपौल से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी।

उन्नाव जिले में शनिवार सुबह 70 यात्रियों से भरी बस नियंत्रित होकर पलट गई। घटना औरस थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई है। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और लोगों को लिकालने की कोशिश करने लगे।

बस बिहार के सुपौल से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही थी औरास थाना क्षेत्र के गहाखेड़ा गांव के सामने यह अनियंत्रित हो पलट गई। चीख पुकार के बीच बस के शीशे तोड़कर ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला। कुछ लोग खुद ही शीशा तोड़कर बाहर निगले। हादसे में तकरीबन 22 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।

ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने यूपीडा कर्मियों की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के बाद काफी देर तक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक प्रभावित रहा। इसके बाद क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटाकर आवागमन शुरू कराया गया।

यह भी पढ़ें…

https://www.beforeprint.in/news/uttarpradesh-news/up-advocate-commissioner-proceedings-started-in-gyanvapi-amid-tight-security-work-will-continue-even-on-sun-day-leave/