लखनऊ-आगरा हाईवे पर बस का टायर फटा, खड्ड में गिरने से बिहार से दिल्ली जा रहे 26 लोग घायल

गोपालगंज छपरा न्यूज़ ट्रेंडिंग बिहार सीवान

उन्नाल, बीपी प्रतिनिधि। उन्नाव के बांगरमऊ में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर दूसरी लेने में पहुंच गई। चालक तब भी बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया तो वाहन सारी सवारियों को लेकर खड्ड में जाकर गिर गई। हादसे में बिहार के छपरा, सीवान और गोपाल गंज के रहने वाले 26 यात्री घायल हो गए।

पुलिस और यूपीडा के कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी भेजा जहां से गंभीर होने के कारण तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 80 यात्रियों को लेकर बिहार के छपरा से बस दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए निकली।

आगरा-लखनऊ हाई-वे पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे बस बांगरमऊ से गुजर रही थी। रघुरामपुर में अचानक बस का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पहले तो दूसरी लेन में पहुंच गई। इसके बाद गार्ड को तोड़ते हुए खड्ड में जा गिरी। हादसे में 26 लोग घायल हो गए।

बाकी यात्री भी चुटहिल हुए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा के जवानों ने राहत और बचाव कार्य आरंभ किए। घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से तीन यात्रियों की हालत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों में छपरा निवासी राजेश कुमार शाह (32), निवासी छपरा, रामनाथ राय (50) निवासी सीवान  और गोपालगंज के अमीर अल्लाह (30) शामिल हैं।

वहीं अन्य घायलों में प्रियंका कुमारी, अजय कुमार, मोहम्मद इम्तियाज, रविकुमार, पंकज कुमार मल्ल, अमीर उल्लाह, संजय कुमार ओझा, अनुल कुमार, प्रभु शाह, माला देवी, लकी कुमार, खुशी कुमारी, विजय भगत, उमेश राय, उमेश महतो, गुड्डी देवी, आदित्य कुमार, मोना कुमारी, अमरेंद्र कुमार, सुखदेव सिंह, सुमित्रा देवी और पंकज कुमार मल्ल शामिल हैं।