बक्सर/बीपी प्रतिनिधि। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय की पहल पर सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बक्सर के प्रांगण में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। मेला में ऑन द स्पॉट इंटरव्यू, मूल्यांकन अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण आफर के दरम्यान विभिन्न संकाय के 51 युवकों का चयन किया गया।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला में सूबे के विभिन्न 5 कंपनियों में मे. वाल्कारू इंटरनेशनल प्राईवेट लि., मे.सुरेश इण्डस्ट्रीज, मे. मां वैष्णवी इंडस्ट्रीज, मे. एकुरेट आन इम्प्लायमेंट सर्विसेज एवं में. मां प्रभावती मोर्टस ने शिकरत किया। आईटीआई बक्सर के प्राचार्य मनीष कुमार ने बताया कि संस्थान में समय समय पर नियोजन मेला का आयोजन किया जाता है। इस बार प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेंला का आयोजित किया गया था। प्राचार्य ने बताया कि मेंला में बिहार के पांच कंपनियों द्वारा विभिन्न संकाय के 51 युवको का चयन किया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0
यह भी पढ़ें…