बक्सर, विक्रांत। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले के सिमरी प्रखंड के छोटका राजपुर गांव पहुंचेंगे। वे यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के दिवंगत पिता की शोक सभा में शामिल होंगे। सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी आएंगे। यूपी के सीएम के आगमन की खबर मिलते ही बक्सर और यूपी का बलिया जिला प्रशासन सतर्क हो गया।
मंगलवार को यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पैतृक गांव छोटका राजपुर में पूरे दिन अधिकारियों का जमघट लगा रहा। हेलीपैड बनकर तैयार हो चुका है। सीएम योगी का कार्यक्रम तय होने के बाद डुमरांव के एएसपी राज व एसडीओ कुमार पंकज दल-बल के साथ छोटका राजपुर पहुंचे। वहीं बलिया की डीएम सौम्या अग्रवाल व एसपी राजकरण नैयर ने भी छोटका राजपुर पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन बुधवार की दोपहर दो बजे होगा। यूपी के परिवहन मंत्री के पिता के निधन की खबर सुनकर मंगलवार को भी यूपी के कई नेता सिमरी के छोटका राजपुर गांव पहुंचे और दयाशंकर सिंह से मुलाकात कर शोक संवेदना जाहिर किया।
साथ ही उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। इन नेताओं में ओमप्रकाश राजभर, अंबिका चौधरी राजीव उपाध्याय, कानपुर देहात के सांसद भोले सिंह शामिल रहे। इधर महाराजगंज के बीजेपी सांसद जर्नादन सिंह सीग्रीवाल ने भी मंत्री के पिता के निधन पर शोक जताया है।