बक्सर/विक्रांत। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मंगलवार को डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में आहूत एक महती बैठक हुई। इस मौंके पर कोविड की समीक्षा के दरम्यान डीएम ने सभी संबधित अधिकारियों को 15 से 18 बर्ष आयु वाले बच्चे बच्चियों को शत प्रतिशत कोरोना का टीका दिलाए जाने पर जोर दिया।
वहीं आगामी 10 जनवरी के बाद फ्रंटलाईन वर्कर के आलावे हेल्थ केअर वर्कर को बूस्टर डोज दिए जाने, कोरोना टीकाकरण साईट सेशन का भ्रमण कर कार्यरत कर्मियों की खोज खबर लेने, सभी अंचलाधिकारी को थानाध्यक्ष के साथ घूम कर लगातार मास्क चेंकिंग अभियान चलाने जिले में प्रतिदिन कोरोना टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करने,निर्मित आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के आलावे डीआरडीए निदेशक व जिला परिवहन पदाधिकारी को अस्पतालो का निरीक्षण करने का निर्देश डीएम द्वारा दिया गया।
साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड के लिए निर्मित सभी कोषांग को क्रियाशील रहने का निर्देश जारी किया। बैठक में डीडीसी, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वरीय उपसमाहर्ता भूमि सुधार पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता विधि शाखा, डीपीएम के अलावे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज, एएसपी श्रीराज,डुमरांव अंचलाधिकारी सुनिल कुमार वर्मा, बीडीओ संतोष कुमार सहित अन्य अंचल के सभी अंचलाधिकारी व बीडीओ शरीक थे।
यह भी पढ़ें…