बक्सर : परीक्षा के प्रथम दिन डीएम व एसपी ने आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

Local news बक्सर बिहार

बक्सर/विक्रांत। इंटर परीक्षा के प्रथम दिन बक्सर व डुमरांव में शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुआ। जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0


इस दौरान प्रथम पाली में एम०पी० हाई स्कूल, बी०बी० उच्च विद्यालय एवं नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय बक्सर तथा द्वितीय पाली में डी०ए०वी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी रोड बक्सर, राजकीय बुनियादी विद्यालय बक्सर एवं जी०डी० मिश्रा उच्चतर अध्ययन संस्थान लालगंज का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दरम्यान अधिकारी द्वय शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार बक्सर जिला अंतर्गत कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न हुई जिसमें प्रथम पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 7224, उपस्थित छात्र की संख्या 7096 रही।

अनुपस्थित छात्र की संख्या 128 रही।निष्कासित की संख्या शून्य रही।इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 14447, उपस्थित छात्र की संख्या 14174, अनुपस्थित छात्र की संख्या 273 एवं निष्कासित छात्र की संख्या शून्य रही।

यह भी पढ़ें…