उप मुख्य पार्षद की कुर्सी के लिए 16 ने किया नामांकन
बक्सर, विक्रांत। डुमरांव नप के मुख्य पार्षद की कुर्सी के लिए छः दिन में कुल पंद्रह ने नामांकन किया. मंगलवार मुख्य पार्षद के लिए 9 एवं वीसी की कुर्सी के लिए 8 एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 77 लोगों नें नामांकन गया। एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष सीएम की कुर्सी के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाली महिलाओं में पूर्व मंत्री अजीत चैधरी की पतोहु अर्चना कुमारी, चर्चित मिठाई व्यवसायी श्याम जी गुप्ता की पत्नी मंजू देवी, पूर्व मुखिया इसलाम अंसारी की पत्नी सहीना खातून, चर्चित डा.एस.के.सैनी की पत्नी मिक्की सैनी एवं चर्चित व्यवसायी युवक सुमित गुप्ता की माता सुनिता गुप्ता, पेशे से अधिवक्ता किरण कुमारी सिंह एवं रामपति देवी पति रामाशंकर राय एवं कौश्लया देवी आदि के नाम शामिल है।
उप मुख्य पार्षद पद के लिए अमित कुमार, संजय चंद्रबंशी, पूर्व पार्षद सुजीत शर्मा उर्फ गुडु शर्मा, छात्र नेंता राजू खान,सोनी कुमारी, विकास कुमार एवं जय प्रकाश गुप्ता आदि के नाम शामिल है। इसके पहले बीती सोमवार को मुख्य पार्षद की कुर्सी के लिए चर्चित अमीन रब्बान आलम की पत्नी इसरत खातुन, तरूनुम प्रवीन पति-मिंटु शर्मा, रेखा देवी पति-भरत चैधरी सहित कुल आधा दर्जन एवं उप मुख्य पार्षद के लिए चर्चित जद यू नेता नंद जी चौधरी, पूर्व प्रखंड प्रमुख पति हरी साह, मोहम्मद सददाम हुसैन एवं नईम मंसूरी आदि ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है।
इसकी पुष्टि अनुमंडलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार पंकज ने करते हुए बताया कि नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन तक मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 15, उप मुख्य पार्षद पद के लिए 16 एवं कुल विभिन्न 35 वार्डो के लिए अब तक कुल 205 लोगों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया जा चुका है। अधिकारी का कथन-निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि बुधवार 17 मई को नामांकन दाखिला की अतिंम तारीख है।
संवीक्षा की तिथि 18 मई से 20 मई तक एवं अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन का पर्चा वापसी की तारीख 21 मई से 23 मई तक एवं 24 मई को अभ्यर्थियों की सूचि का प्रकाशन के अलावा अभ्यर्थियों के बीच प्रतिक चिन्ह् का वितरण किया जाएगा। जब कि मतदान की तिथि आगामी 9 जून तय है। नामांकन का पर्चा दाखिला के छठवें दिन अभ्यर्थियों सहित उनके समर्थकों की भीड़ अन्य दिनों की तुलना मे अधिक दिखी। लोकतंत्र का पर्व चुनाव के मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन प्रक्रिया के दरम्यान तपती धूप के बीच अभ्यर्थियों एवं उनके सर्मथकों को पीने के पानी के लिए जहां तहां भटकना पड़ा।