डेस्क। आज दिनांक 19/01/2023 को एक बैठक की गई जिसका विषय था एविडर और फ्लेक्सी स्प्रिंकलर सिंचाई विधि का प्रदर्शन। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डॉ डी. आर. सिंह ने किया। बैठक में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता और निदेशक के साथ-साथ प्रसार शिक्षा विभाग और कृषि अभियंत्रण विभाग के सभी वैज्ञानिक शामिल हुए।
इस बैठक मे सस्ते क़ृषि मशीनों के जरिये क़ृषि कार्यों मे आने वाले खर्चो को कम करने पर चर्चा हुयी । इस अवसर पर कानपुर से आये विकल्प फार्म के श्री विवेक चतुर्वेदी ने ऐसे कई मशीनों का प्रदर्शन किया जो सौर्य ऊर्जा और मैनुअल तरीके से संचालित की जा सकती है और बहुत ही आसानी से फसलों की कटाई और मड़ाई करती है।
इन सस्ती मशीनों के उपयोग से कम मजदूरी मे खेतो की कटाई और मड़ाई की जा सकती है। इसी प्रकार ई-वीडर मशीन से बहुत ही आसानी से फसलों मे खर-पतवार नियंत्रण की जा सकती है। बैठक के उपरांत ई-वीडर और फ्लेक्सी स्प्रिंकलर मशीनों का खेतोँ मे प्रत्यक्षण किया गया।
इस अवसर पर माननीय कुलपति ने वैज्ञानिकों से कहा कि आप ऐसे विकल्प कि तलाश करें जिससे उनका क़ृषि कार्य आसान हो और उन्हें ज्यादा खर्च न करनी पड़े। उन्होंने कहा कि हर क़ृषि विज्ञान केंद्र पर एक जलवायु अनुकूल यँत्र स्टेशन बनाया जायेगा जिसमें ऐसे यन्त्रों को से प्रत्यक्षण कर किसानों को दिखाया जाय।
माननीय कुलपति ने एग्रीकालचर इंजिनियरिंग के वैज्ञानिकों से कहा कि ऐसे मशीनों की खोज करें जो वीमेन फ्रेंडली और कॉस्ट इफ़ेक्टिव हो। इस अवसर पर निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर. के. सोहने, अधिष्ठाता क़ृषि डॉ ए. के. साह, प्राचार्य डॉ एस एन राय मौजूद रहे।