स्वीकृत योजना का क्रियान्वयन राज्य पर्यटन विभाग करेगा
बक्सर/विक्रांत: ब्रह्मेश्वर शिव मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु जिला पदाधिकारी अमन समीर, जिला प्रशासन एवं अन्य के सहयोग से किए गए प्रयास के प्रतिफल आज ब्रह्मेश्वर शिव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु वित्तीय वर्ष 2022- 23 में 8 करोड़ 74 लाख 75500 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग द्वारा प्राप्त हुई है।
पूर्व में जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा बक्सर जिला के ब्रह्मपुर स्थित ब्रह्मेश्वर शिव मंदिर के निरीक्षण के क्रम में पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं अन्य को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे और जिला पदाधिकारी अमन समीर द्वारा ब्रह्मेश्वर मंदिर को पर्यटन के रूप में विकसित करने हेतु विभाग को पत्र प्रेषित किया गया था।स्वीकृत योजना का क्रियान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाएगा. इस आशय की जानकारी जिला जन संर्पक विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के हवाले से दी गई है.