डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के समक्ष आशा कर्मियों नें किया धरना व प्रदर्शन

बक्सर


प्रदर्शनकारी आशा कर्मियों नें पारितोषिक की जगह नियत मानदेय भुगतान सहित नौ सूत्री मांग के सर्मथन में की नारेबाजी…..

बक्सर/बीपी। पारितोषिक की जगह नियत मानदेय की भुगतान करने सहित कुल नौ सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार को दुसरे दिन भी आशा स्वास्थ कर्मियों ने अनुमंडल अस्पताल के मेन गेट के पास धरना दिया व प्रदर्शन किया।

धरना व प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ता आग नहीं चिंगारी है, हम भारत के नारी है। पारितोषिक की जगह नियत मानदेय का भुगतान करो आदि सहित 9 सूत्री मांगों के सर्मथन में नारेबाजी कर रही थी। आशा कर्मी फैसिलेटेटर मुनैना देवी, अनिता देवी एवं हेवंती देवी के नेतृत्व में धरना व प्रदर्शन कर रही आशा कर्मियों में यथा तिजीया देवी, रंजु देवी,सरोज देवी,पूजा देवी, उर्मिला देवी, सीता देवी, निर्मला देवी सहित करीब दो दर्जन आशा व आशा फैसिलिटेटर शामिल थी।

धरना व प्रदर्शनकारियों की नेतृत्व कर्ता आशा कर्मियों ने बताया कि राज्य आशा व आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले नौ सूत्री मांगों के समर्थन में धरना व प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा। आशा कार्यकर्ता हर विषम परिस्थिति में समाज में स्वास्थ की दृष्टि से पीड़ीत लोगों की सेवा करती रही है।

कोरोना जैसे महामारी के दौरान आशा कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर समाज सेवा का काम करती रही। बावजूद सरकार का ध्यान महिला आशा कर्मियों की लंबित पुरानी मांग की ओर ध्यान नहीं जा सका है। अब तक सरकार आशा कर्मियों के प्रति रहम नहीं कर पाई है।