बीएयू : स्वरोजगार सृजन को कृषि यंत्रों की मरम्मति पर आयोजित शिविर संपन्न

बक्सर

डेस्क/ विक्रांत। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर अंतर्गत कृषि अभियंत्रण विभाग में “स्वरोजगार सृजन करने हेतु कृषि यंत्रों का मरम्मती” विषय पर बिहार सरकार द्वार संपोषित तीसरा 26 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन समारोह सह प्रसार शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण प्रभारी इं लवलीना, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण ने मंच का संचालन किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

प्रशिक्षण में बिहार के तीन जिलों (जमुई, मुंगेर और नालंदा) के कुल 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर इं अशोक कुमार एवं मेकैनिक प्रमोद शर्मा भी उपस्थित थे। इसकी पुष्टि पीआरओ सह अधिष्ठाता डा राजेश कुमार ने की है.