डेस्क/ विक्रांत। बिहार का अकेला कृषि विश्व विद्यालय में आयोजित किसान मेला में सूबे के अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं बंगाल के किसानों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराई गई है. किसान मेले को लेकर विश्वविद्यालय परिसर गुल ए गुलजार हो चुका है. दुल्हन की तरह सजी संवरी विवि भवन पर प्रकाश मान रंग बिरंगे बल्ब हरेक को अपनी ओर आकृष्ट करता है.
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार द्वारा उद्घाटित मेले में विभिन्न स्टाल पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी है. हर स्टाल किसानों के बीच बौद्धिक प्रकाश डालते दिखता है. कुलपति डा डी आर सिंह मंत्री से लेकर सांसद व विधायकों के अलावा किसानों के प्रति आभार व्यक्त करना नहीं भूल सके है.
इस आशय की पुष्टि कृषि अधिष्ठाता सह विवि के पीआरओ डा राजेश कुमार ने करते हुए बताया कि नवाचारी किसानों को किया गया सम्मानित है.इस अवसर पर कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कर करने वाले नवाचारी किसानों को अंगवस्त्र ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है |
किसानों को किया गया सम्मानित* पूर्वी चंपारण के किसान : दुर्गा सिंह भागलपुर के किसान : अमित कौशिक
भोजपुर के किसान : अभिमन्यु कुमार सिंह रोहतास के किसान : प्रेमचंद्र कुमार पटेल बक्सर के किसान : जय प्रकाश सिंह औरंगाबाद के किसान : श्री विनय कुमार शेखपुरा के किसान : मधूमिता कुमारी कटिहार के किसान : कुमारी प्रीती राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किसान सत्यदेव सिंह को भी इस मेले में सम्मानित किया गया अनुकम्पा पर दिया गया नियुक्ति पत्र* : मौके पर माननीय मंत्री श्री श्रवन कुमार ने कर्मियों के असामयिक मृत्यु के उपरांत आश्रितो