डेस्क/विक्रांत: बिहार कृषि विश्वविद्यालय ( बीएयू), सबौर के प्रागंण में आयोजित अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक समागम 2023 का तीसरा दिन प्रतिभागियों का उत्साह अपने चरम पहुँच गया है। अपनी लेखनी से धाक जमाने वाले छात्र-छात्राएँ खेल में भी अपने प्रदर्शन से अमिट छाप छोड़ रहे हैँ।
पढ़ाई की दौड़ मे अववल रहने वाली छात्राएँ मैदानी दौड़ में भी अववल आ रही हैँ। आज 400 मीटर दौड़ में लड़की से प्रिया भारती, उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, प्रीति कुमारी, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर) सुमेधा प्रियदर्शी, बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर तथा लड़को से नुनु कुमार, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), कमलेश कुमार (स्नातकोत्तर छात्र), बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, सुरज कुमार (स्नातक छात्र) बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
200 मीटर दौड़ में लड़की से रूबी कुमारी, डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज, रूप रेखा वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), रूबी कुमारी (स्नातकोत्तर छात्रा), बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, से क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रही वहीं लड़को में रोहन कुमार, उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, नुनु कुमार, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), निलेश कुमार भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया से क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
4X100 मीटर रिलें दौड़ लड़की टीम से प्रथम स्थान रहे कृषि जैव प्रौधोगिकी महाविद्यालय, सबौर तथा द्वितीय स्थान वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमराँव (बक्सर) तथा तृतीय स्थान उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, वहीं लड़को टीम से प्रथम स्थान रहें उद्उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, द्वितीय स्थान (स्नातकोत्तर) बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, तृतीय स्थान पर कृषि जैव प्रौधोगिकी महाविद्यालय, सबौर ।
भाला फेंक में लड़की से निशु प्रिया, (स्नातकोत्तर छात्रा), बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, श्रृया सिंह (स्नातकोत्तर छात्रा), बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर तथा कामिनी झा, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रही तथा लड़को से सुधांशु राज, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर), मदन मोहन बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, दिपक चौधरी (स्नातकोत्तर छात्र) बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
उच्ची कूद में लड़की से सुप्रिया कुमारी, बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, नेहा रानी, (स्नातकोत्तर छात्रा), बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर, सोनाक्षी राज, भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया से क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी के सेमी फाईनल में मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, अगवानपुर ने उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के विरूद्ध जीत दर्ज की वहीं फाईनल वालीबॉल के महिला टीम ने बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर (स्नातकोत्तर) ने डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के विरूद्ध जीत दर्ज की इस के अलावा बैडमिंटन, वॉलीबॉल, कबड्डी, गोला फेंक तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न कार्यक्रम जैसे समूह नृत्य, डिबेट, एलोकेशन क्विज आदि खेलों सम्पन्न कराई गयी।संध्या काल मे सांस्कृतिक प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता में यथा नृत्य प्रतियोगिता, एकांक नाटक और लघु नाटिका मे सभी महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों की समा ऐसी बंधी कि दर्शक मन्त्रमुग्ध हो गए।सोमवार को अंतर महाविद्यालय खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का समापन सोमवार को होना तय है. इसकी जानकारी विवि के पीआरओ डा. राजेश कुमार ने दी है.