BAU: चार दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता कल से शुरू…

बक्सर

खेल कूद व विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिता में 482 छात्र छात्राओं की होगी भागीदारी.. बीएयू के कुलपति करेगें उद्‌घाटन

डेस्क/ विक्रांत: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रागंण में चार दिवसीय अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिनांक 15 दिसंबर 2023 के पूर्वाह्न 10:00 बजे किया जायेगा जिसे कुलपति महोदय, डॉ० डी आर सिंह के द्वारा उद्घाटन किया जायेगा । इस खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सभी नौ महाविद्यालयों के दस टीमों की भागीदारी रहेंगी।

इस प्रतियोगिता में कुल 482 छात्रों की भागीदारी होगी, जिसमें 299 छात्र एवं 183 छात्राएँ होंगी साथ ही साथ बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के स्नातकोत्तर के 25 छात्र एवं 15 छात्राएँ तथा स्नातक के छात्र 26 एवं छात्रा 14 हिस्सा लेंगी। भोला पासवान शास्त्री कृषि कॉलेज पूर्णिया, के स्नातक के छात्र 36 एवं छात्रा 24, मन्डन भारती कृषि कॉलेज, सहरसा के स्नातक के छात्र 39 एवं छात्रा 22, वीर कुंवर सिंह कृषि कॉलेज, डुमरॉव (बक्सर) के छात्र 32 एवं छात्रा 28, उद्यान महाविद्यालय,

नूरसराय, के छात्र 32 एवं छात्रा 24, डॉ० कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के छात्र 42 एवं छात्रा 18, कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय आरा के छात्र 32 एवं छात्रा 08, कृषि जैव प्रौधोगिकी महाविद्यालय, सबौर के छात्र 23 एवं छात्रा 27, तथा वानिकी महाविद्यालय, मुंगेर के छात्र 12 एवं छात्रा 03, सभी प्रतिभागियों को निष्ठा और अनुशासन पूर्वक खेलने की शपथ दिलाई जाऐगी।

इन चार दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर 1500 मीटर और 4X100 मीटर रिलें दौड़, वाली बॉल, बैडमिनटन, टेबल टेनिस, कब्बडी, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बी कूद, उच्ची कूद, रंगोली, पोस्टर, कार्टून, पेंटिंग, कोलॉज, एकल एवं समूह गान, नाटक एवं समूह नृत्य में सभी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ भाग लेंगे। इन सभी प्रतियोगितायों के आधार पर अन्तिम दिन सर्वश्रेष्ठ छात्र और छात्रा खिलाड़ी एवं चैम्पियन कॉलेज का चयन किया जाएगा ।

प्रतियोगिता का आरंभ 800 मीटर दौड़ (लड़की एवं लड़को) से होगा। इस आशय की जानकारी पीआर ओ डा राजेश कुमार ने की है. वहीं कुलपति डॉ डीo आरo सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बिहार क़ृषि विश्वविद्यालय मे वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.इसी क्रम मे उक्त मेगा का आयोजन हो रहा है.विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेने को पंहुच चुके है.