BAU: मेला समापन पर नवाचारी किसान व विज्ञानियों को पुरस्कार से नवाजा गया.

बक्सर

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा मेला का आयोजन सराहनीय रहा.

Vikrant: किसान मेला समापन के मौके पर आयोजित समारोह के बीच बिहार व उत्तर प्रदेश के कई किसानों सहित विज्ञानियों को कुलपति Dr D.R.Singh की मौजूदगी में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के हाथों पुरस्कार से नवाजा गया. नवाचारी किसान सम्मान पुरस्कार पाने वाले मे धीरेन्द्र कुमार यादव – फतेहपुर, उप्र शशि भूषण सिंह – फतेहपुर, उप्रशैलेन्द्र पटेल – फतेहपुर, उप्रकुलदीप शर्मा – फतेहपुर, उप्रसर्वेश कुमार – के०वी०के, भागलपुर पंकज सिंह के०वी०के, औरंगाबादसंजीव कुमार – के०वी०के, भोजपुर नरोत्तम मिश्र – के०वी०के, बांका संजीव कुमार – के०वी०के, सुपौल अमित कुमार – के०वी०के लखीसराय,यशोदा देवी – के०वी०के,

मुगेर विजय कुमार राय – के०वी०के खगरिया सुशिल कुमार – के०वी०के, कटिहार नवल किशोर भारती – के०वी०के, मधेपुरा राजकुमार – के०वी०के, पूर्णिया मुकेश प्रसाद – के०वी०के. शेखपुरा का नाम शामिल है . विवि के पीआर ओ डा राजेश कुमार ने बताया कि वैज्ञानिकों को भी पुरुस्कृत किया गया है: जिसमे डॉ गोपालदास त्रिवेदी श्रेष्ठ वैज्ञानिक पुरस्कार : डॉ मुनेश्वर प्रसाद, वरीय वैज्ञानिक और प्रधान, के०वी०के, बांका के आलावा सर्वश्रेष्ठ प्रसार वैज्ञानिक : डॉ रघुवर साहू, के०वी०के, बांका का नाम शामिल है.

उन्होने बताया कि श्रेष्ठ स्टाल को भी किया गया पुरुस्कृत किया गया है :विभागीय श्रेणीं में सर्वश्रेष्ठ स्टाल का पुरुस्कार सस्य विज्ञान विभाग को दिया गया, इस विभाग ने पोषक अनाज के उत्पादों को दर्शाते हुए पोषक अनाज के महत्ता को प्रदर्शित किया था | महाविद्यालय श्रेणी में बोलापस्वान शास्त्री महाविद्यालय पूर्णिया को सर्वश्रेष्ठ स्टाल का अवार्ड मिला। अनुसंस्धन संसथान को सर्वश्रेष्ठ स्टाल का अवार्ड मिला | अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के स्टाल में हार्वेस्ट प्लस को सर्वश्रेष्ठ स्टाल का अवार्ड मिला।