डेस्क/ विक्रांत : बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रागंण में आयोजित अन्तर महाविद्यालय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 का उद्घाटन कुलपति महोदय, डॉ० डी आर सिंह ने मशाल प्रज्जवलित कर किया. बाद में कुलपति ने प्रतिभागियों को मशाल सुपुर्द किया।
उद्घाटन समारोह के दौरान प्रतिभागियों द्वारा खेल मैंदान में मार्च पास्ट किया गया। मौके पर सभी प्रतिभागियों को निष्ठा और अनुशासन पूर्वक खेलने की शपथ दिलायी गई। मशाल दौड़ के बाद निदेशक छात्र-कल्याण डॉ फिजा अहमद ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और अगले चार दिन के खेल एवं संस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाऐं दी।
कुलपति डा डी आर सिंह ने प्रतिभागियों को तन्मयता से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने को अपील की और कहा कि प्रतिभागी विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करे । कुलपति ने आगे कहा की खेल-कूद हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा होना चाहिए, पढाई के साथ ही सर्वांगीण विकास के लिए खेल कूद में भाग लेना जरूरी है। इस मौके पर कुलपति ने बिहार के महान खिलाड़ियों के योगदानों को याद किया एंव प्रतिभागियों को उनसे प्रेरणा लेने की बातें कही।
चार दिवसीय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन छात्र-कल्याण निदेशालय, द्वारा किया गया है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के नौ महाविद्यालयों, की भागीदारी हो रही है। इस प्रतियोगिता में कुल 482 छात्रों की भागीदारी रही, जिसमें 299 छात्र एवं 183 छात्राएँ की भागीदारी है, इन चार दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर 1500 मीटर और 4×100 मीटर रिलें दौड़, वाली बॉल, बैडमिनटन, टेबल टेनिस, कब्बडी, भाला फेंक, गोला फेंक, चक्का फेंक, लम्बी कूद, उच्ची कूद, रंगोली, पोस्टर, कार्टून, पेंटिंग, कोलॉज, एकल एवं समूह गान, नाटक एवं समूह नृत्य में सभी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ भाग लेंगे।
इन सभी प्रतियोगितायों के आधार पर अन्तिम दिन सर्वश्रेष्ठ छात्र और छात्रा खिलाड़ी एवं चैम्पियन कॉलेज का चयन किया जाएगा । प्रतियोगिता का आरंभ 800 मीटर दौड़ (लड़की एवं लड़को) से हुआ, 800 मीटर दौड़ (लड़की) में अंकिता कुमारी, क• जै प्रौ महा•, सबौर, प्रिया कुमारी, उ.महा, नूरसराय तथा कृषि महा विद्यालय डुमराँव (बक्सर) की छात्रा प्रीति कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वित्तीय, एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
लड़कों में नवीन कुमार, नुनु कुमार, वी • कुं• सिं कृ महा डुमराँव, उमेश कुमार बी.ए.सी. सबौर, सौरभ कुमार, भोपा शा कृ० महा• पूर्णिया क्रमशः प्रथम, द्धितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे तथा 100 मीटर दौड़ में लड़की से रूपरेखा वीर कुंवर सिंह क़ृषि महाविद्यालय डुमराँव, रूबी कुमारी डॉ०कलाम क़ृषि महाविद्यालय, किशनगंज, श्रेया प्रगती उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय तथा लड़कों में गोपाल कुमार (स्नातकोत्तर छात्र) बी. ए.सी सबौर, जयन्त पटवाली डॉ० कलाम क़ृषि महाविद्यालय किशनगंज, कमलेश राम ( स्नातकोत्तर छात्र) बी ए सी सबौर से क्रमशः प्रथम, द्धितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
लम्बी कूद में लड़की से सुप्रिया कुमारी बी ए सी सबौर, कौशिका सिंह डॉ०क कृ महा, किशनगंज, प्रिया भारती उद्यान महा0, नूरसराय से क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रही। लम्बी कूद में लड़कों से संदीप कुमार बी ए सी सबौर, अनमोल राज कृ अभि• महा आरा, रौशन कुमार उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय से क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में लड़की से आरती कुमारी डॉ०कलाम क़ृषि महाविद्यालय किशनगंज, निशु प्रिया (स्नातकोत्तर छात्रा) बी ए सी सबौर, रिया राज BPSAC पूर्णिया, से क्रमशः प्रथम, द्धित रिया BPSAC पूर्णिया, से क्रमशः प्रथम, द्धितीय, एवं तृतीय स्थान पर रही तथा लड़कों से गोपाल कुमार (स्नातकोत्तर छात्र) बी ए सी सबौर, सुधांशु राज एवं यशवन्त कुमार कृषि महाविद्यालय डुमराँव से क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रहे।
कबड्डी में दो मैच का आयोजन हुआ जिसमें बी ए सी सबौर के स्नातकोत्तर टीम ने डॉ०कलाम क़ृषि महाविद्यालय, किशनगंज के विरूद्ध जीत दर्ज की तथा उद्यान महाविद्यालय , नूरसराय ने बी ए सी सबौर के विरूद्ध जीत दर्ज की. वालीबॉल के महिला टीम ने कृ अभि महा आरा की ओर से उद्यान महाविद्यालय , नूरसराय के विरूद्ध जीत दर्ज कराई तथा दुसरे मैच में बी.ए.सी. सबौर स्नातकोत्तर छात्राओं ने स्नातक छात्राओं के विरूद्ध शानदार जीत दर्ज किया ।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन लड़के और लड़कियों की लम्बी कूद, भाला फेंक, बैडमिंटन, के लीग मैच का भी आयोजन किया गया । उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर शिक्षा, निदेशक अनुसंधान, निदेशक कार्य एवं संयंत्र, कुलसचिव, तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के अधिष्ठाता छात्र-कल्याण के अलावा सबौर, पूर्णिया, नूरसराय, डुमराँव के प्राचार्य प्रो मुकेश कुमार सिन्हा एवं किशनगंज के प्राचार्य के अलावे सभी विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कार्यकम का संचालन अन्नु ने किया। संस्कृतिक प्रतियोगिता में आज क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, कोलॉज, स्किट, वन एक्ट प्लेय, मोनो एक्टिंग, नृत्य एवं गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया।