बक्सर

BAU : प्राकृतिक आपदा प्रबंधन के छात्र छात्राओं को कराया भौतिक परीक्षण

बिहार डेस्क : कॉलेज ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के प्रथम समाज के छात्रों एवं छात्राओं ने पर्यावरण एवं प्राकृतिक आपदा प्रबंधन पाठ्यक्रम के तहत प्रत्यक्ष भौतिक परीक्षण के लिए डॉक्टर राकेश देव रंजन के नेतृत्व में एनटीपीसी कहलगांव का परिसर भ्रमण पर गए.

पूरे परिसर के भ्रमण के दौरान छात्र छात्रों को श्री एमके गुप्ता ने एनटीपीसी के कचरा प्रबंधन शनि यंत्र का भ्रमण तो करवाया 77 एनटीपीसी में अवस्थित वर्मी कंपोस्ट यूनिट एवं अन्य संयंत्रों का भी भ्रमण करवाया गया . इस तरह के संक्षिप्त भ्रमण विद्यार्थियों के अंदर पर्यावरण के प्रति जागरूकता तो बनाता है. साथ ही 7 वर्ष वर्तमान में वर्तमान के लिए कदम से भी अवगत कराता है . पूरे भ्रमण में कुल 26 विद्यार्थी एवं 5 शिक्षक ने भाग लिया.पूरा भ्रमण बिहार किसी महाविद्यालय के परिसर से प्रातः 8:00 बजे आरंभ हुआ तथा शाम को 5:00 बजे सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी परिसर में वापस आ गए.

भ्रमण में राकेश रंजन के अलावा ए के पाल सरिता नाहक पं. श्री विवेक कुमार एवं साजिदा बानो ने भी भाग लिया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के PRO Dr Rajesh Kumar ने भ्रमण कार्यक्रम को सराहा तथा भविष्य में इस तरह के शिक्षा प्रमुख क्रियाकलापों को बढ़ावा दिया जाएगा.