स्टेट डेस्क/विक्रांत : बिहार कृषि विश्वविद्यालय,( BAU) सबौर के 14वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेहत केंद्र, बीएयू, सबौर में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह द्वारा किया गया।


शिविर में 41 छात्र और शिक्षक रक्तदान करने के लिए आगे आए। रक्तदाताओं और स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बीएयू के कुलपति डॉ. डी. आर. सिंह ने युवाओं को मानवता के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। बिहार कृषि महाविद्यालय की प्रथम वर्ष की छात्रा सुश्री वर्षा कुमारी शिविर की पहली दानकर्ता बनने के लिए आगे आईं। उन्हें माननीय कुलपति द्वारा सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, भागलपुर द्वारा सह-प्रायोजित था और क्षेत्रीय रक्त बैंक, जेएलएनएमसीएच, भागलपुर के चिकित्सकीय देखरेख में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए डॉ. अंशुमन कोहली, नोडल अधिकारी, सेहत केंद्र के साथ डॉ. सौरभ कुमार चौधरी, एएनओ, बीएसी, सबौर ने एनएसएस स्वयंसेवकों और एनसीसी कैडेटों के साथ समन्वय किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता और निदेशक रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी विश्विद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने दी.